दुमका: नव वर्ष के अवसर पर दुमका सहित आसपास के मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बाबा बासुकीनाथ में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी।
जिले सहित आस-पास के विभिन्न जिलों के दूर-दराज से श्रद्धालु अहले सुबह से बाबा भोलनाथ से नववर्ष पर जीवन खुशहाली की कामना करते दिखे।
दुमका शहर के धर्मस्थान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।
वहीं शिवपहाड़ मंदिर, गोपाल मंदिर, छोटी ठाकुरबाड़ी, बड़ी ठाकुरबाड़ी, गिलानपाड़ा शिव मंदिर, डंगालपाड़ा शिव मंदिर, कुरूआ शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही।
वहीं दुमका जिला के दानीनाथ मंदिर, सिरसानाथ, चूटोनाथ सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
वही दुमका के धर्मस्थान मंदिर में चल रहे 24 प्रहर महाअष्टजाम संकीर्तन का समापन किया गया।
इस महा अष्टजाम में एकल अभियान संस्था के द्वारा कीर्तन-भजन का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा पाठ किया।
इस साल भी पूरे धूमधाम सुबह हवन के साथ दोपहर 2 बजे भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।