पटना के इस बड़े होटल में रुके हैं बाबा धीरेंद्र शास्त्री, खुद लेकर आए हैं अपना रसोईया

बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Baba Dhirendra Shastri) के साथ लगभग 40 लोग भी हैं जो सभी इसी होटल में ठहरे हुए हैं। उनके साथ उनका रसोईया भी साथ में आया है। बाबा होटल के कारीगर का बना हुआ खाना नहीं खाएंगे

News Desk
3 Min Read

पटना: Patna में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के होने वाले कार्यक्रम के लिए धीरेंद्र शास्त्री शनिवार की सुबह 8 बजे पटना पहुंच चुके हैं।

पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से वे सीधे पटना के एक बड़े होटल में गए जहां उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है।

उनके साथ BJP MP और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी भी पहुंचे हैं। बताते चलें उन्हें बाबा का सारथी बनकर खुद उनकी कार ड्राइव करते हुए 8:30 बजे होटल पहुंचे।

पटना के इस बड़े होटल में रुके हैं बाबा धीरेंद्र शास्त्री, खुद लेकर आए हैं अपना रसोईया- Baba Dhirendra Shastri stayed in this big hotel of Patna, brought his own cook

शाम 7:00 बजे बाबा वापस होटल आएंगे

बागेश्वर धाम आयोजन समिति (Bageshwar Dham Organizing Committee) के संरक्षक अरविंद ठाकुर (Arvind Thakur) ने बताया कि बाबा बाबा ने होटल में ही विश्राम और भोजन करने के बाद अपराह्न 3:00 बजे होटल से निकलकर सीधे नौबतपुर (Naubatpur) स्थित तरेत पाली मठ प्रांगण के प्रवचन स्थल पर पहुंचे।

- Advertisement -
sikkim-ad

शाम 7:00 बजे बाबा वापस होटल आएंगे।

पटना के इस बड़े होटल में रुके हैं बाबा धीरेंद्र शास्त्री, खुद लेकर आए हैं अपना रसोईया- Baba Dhirendra Shastri stayed in this big hotel of Patna, brought his own cook

होटल के मालिक बाबा का कर रहे हैं निशुल्क सेवा

अरविंद ठाकुर ने कहा कि कहा कि होटल के मालिक बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Baba Dhirendra Krishna Shastri) के बहुत बड़े भक्त हैं, और उन्होंने आग्रह किया कि हमारे होटल में बाबा ठहरें।

वैसे उन्हें ठहरने का इंतजाम पटना (Patna) के आयोजक के घर पर था लेकिन होटल मालिक के आग्रह पर होटल में उनका ठहराव हुआ है। धीरेंद्र शास्त्री 17 मई तक Patna में रहेंगे।

होटल मालिक ने बाबा एवं उनके समर्थकों (Supporters) के लिए पूरी तरह निशुल्क सेवा देने का आग्रह किया है। एक भी पैसा होटल मालिक बाबा और उसके समर्थक से नहीं ले रहे हैं।

पटना के इस बड़े होटल में रुके हैं बाबा धीरेंद्र शास्त्री, खुद लेकर आए हैं अपना रसोईया- Baba Dhirendra Shastri stayed in this big hotel of Patna, brought his own cook

बाबा खुद लेकर आए हैं अपना रसोईया

बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Baba Dhirendra Shastri) के साथ लगभग 40 लोग भी हैं जो सभी इसी होटल में ठहरे हुए हैं। उनके साथ उनका रसोईया भी साथ में आया है। बाबा होटल के कारीगर का बना हुआ खाना नहीं खाएंगे।

बाबा के लिए उनका रसोईया खुद होटल में ही अलग खाना बनाएगा। सिर्फ कच्चा मटेरियल आयोजन समिति (Raw Material Organizing Committee) उपलब्ध कराएगी। बाबा के वस्त्र की तैयारी भी उनके ही लोग होटल में करेंगे।

Share This Article