Baba Ram Dev : कभी-कभार सोशल मीडिया पर कुछ से कुछ होते रहता है। सच्चाई कब कैसे कहां बदल जाए, कोई नहीं जानता। सोशल मीडिया पर रामदेव (Ramdev) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कई यूजर इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि रामदेव ने ओबीसी समुदाय का कथित अपमान किया है।
वीडियो वायरल होने के साथ X (पहले ट्विटर) पर पतंजलि के बहिष्कार से जुड़े हैशटैग भी ट्रेंड में हैं। बढ़ते विवाद के बाद रामदेव ने 13 जनवरी को दावा किया कि वो दरअसल कथित वीडियो में ‘ओबीसी’ नहीं ‘ओवैसी’ बोल रहे थे।
वीडियो वायरल होने के बाद रामदेव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, उन्होंने ओबीसी पर कभी कोई बयान नहीं दिया है। ओबीसी विवाद से जुड़े सवाल के जवाब पर रामदेव ने यहां तक कह दिया कि ओवैसी के पूर्वजों की सोच हमेशा देश विरोधी रहा है। मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता।
कथित वायरल वीडियो में रामदेव क्या कहते सुने गए?
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर यूजर यह दावा कर रहे हैं कि योग गुरु ओबीसी समुदाय का अपमान कर रहे हैं। यूजर यह दावा कर रहे हैं कि वीडियो में रामदेव कहते हैं कि “मेरा मूल गोत्र ब्रह्म गोत्र है। मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं। लोग कहते हैं बाबाजी आप तो ओबीसी हो। ओबीसी वाले ऐसी-तैसी कराए। मैं हूं वेदी ब्राह्मण, मैं हूं द्विवेदी ब्राह्मण, मैं हूं त्रिवेदी ब्राह्मण, मैं हूं चतुर्वेदी ब्राह्मण। मैंने चार वेद पढ़े हैं।”