गोड्डा: जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के महानिर्वाण दिवस पर भीम आर्मी के सदस्यों ने श्रद्धांजलि सभा कर उन्हें याद किया।
इस दौरान भीम आर्मी के जिला संयोजक रंजीत कुमार ने कहा कि बाबा साहब सही अर्थों में आधुनिक भारत के राष्ट्र निर्माता थे। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने 6 दिसंबर 1956 को महानिर्वाण किया था।
आज के दिन परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाबा साहब दलित-ओबीसी वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। वे दलित-पिछडा व महिला समुदाय के लिए एक ऐसी अलग राजनैतिक पहचान की वकालत करते रहे।
बाबा साहब की संवैधानिक व्यवस्था की रक्षा करने के लिये देश का आरक्षण व महिला रक्षा के लिए हिन्दू कोड बिल,वोट का अधिकार दिलवाया बाबा साहब की बदौलत ही आज पूरे देश में बहुजन समाज को इज्जत, प्रतिष्ठा, शिक्षा और सम्मान मिला है, इसे पूरे देश के बहुजन समाज को बचा के रखा है।
दलित-पिछड़ा समुदाय को छुआछूत, भेदभाव से आज़ादी दिलाने के लिए हिन्दू धर्म को त्यागते हुए 14 अक्टूबर1956 को अशोक विजयादशमी के दिन नागपुर में अपने पांच लाख बहुजनों के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा ली। मौके पर अनुराग,बिट्टू, जितेन्द्र,चुनचुन, प्रफुल पुष्प, केदार गुप्ता आदि थे।