Baba Siddiqui was very famous for Iftar party: शनिवार रात जब Baba Siddiqui की गोली मारकर हत्या करने की खबर बॉलीबुड में पहुंची तो शौक की लहर छा गई।
लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि ऐसा भी हो सकता है। जब अभिनेता सलमान खान और संजय दत्त (Salman Khan and Sanjay Dutt) को पता चला तो वे जहां और जैसे थे वैसी स्थिति में अस्पताल के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने वहां पहुंचकर हालचाल जाना। मुंबई के प्रमुख मुस्लिम नेता सिद्दीकी कई बॉलीवुड सितारों के करीबी थे। बाबा सिद्दीकी अपनी इफ्तार पार्टी के लिए काफी मशहूर थे।
वो हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन धूमधाम से करते थे और पार्टी में बॉलीवुड से जुड़े बड़े सितारों को आमंत्रित करते थे। उनकी इफ्तार पार्टी में सितारों का मेला देखने को मिलता था।
साल 2013 की इफ्तार पार्टी काफी सुर्खियों में रही
बाबा सिद्दीकी सलमान खान और शाहरुख खान के करीबी लोगों में से थे। साल 2013 में उन्होंने इफ्तार पार्टी में दोनों अभिनेताओं को बुलाया था। पार्टी के दौरान उन्होंने Salman Khan and Shahrukh Khan को पास लाने का काम किया था और इनकी दोस्ती फिर से करवाई थी।
पार्टी के दौरान दोनों अभिनेताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर अपनी दुश्मनी को खत्म किया था। बाबा सिद्दीकी की साल 2013 की इफ्तार पार्टी (Iftar party) काफी सुर्खियों में रही थी।
इस इफ्तार पार्टी के दौरान ही उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान की लंबे वक्त से चली आ रही दुश्मनी को भी खत्म करवाया था। दरअसल साल 2008 में अभिनेत्री कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स, सलमान खान और शाहरुख खान के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।
आगे जाकर ये झगड़ा दुश्मनी में बदल गया था और दोनों सितारों ने एक दूसरे बात कर करना बंद कर दिया था। सलमान और शाहरुख के बीच हुए इस झगड़े को बाबा सिद्दीकी ने ही खत्म करवाया था।