पाकुड़ में बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा तोड़ी, ग्रामीणों में आक्रोश

Central Desk
1 Min Read

पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र के गायबथान में स्थापित बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा को रविवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़ दिए जाने को ले इलाके के लोग काफी आक्रोशित हो उठे हैं।

सोमवार की सुबह सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया सदल बल मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों से जानकारी ली।

घटना का शीघ्र उद्भेदन कर संलिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सामाजिक राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने स्थानीय पुलिस व प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।मौके पर पहुँचे भाजपा नेता दुर्गा मरांडी ने घटना की तीव्र निंदा कीl

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।

मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता पंचानंद ठाकुर ने मामले की भर्त्सना की है।

साथ ही कहा कि अगर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।

Share This Article