Ranchi market murder: FIR filed against 4 : झारखंड की राजधानी रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र में मजदूर बबलू यादव की जहर देकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बबलू की मौत जहर खाने से हुई।
उनके बेटे गौरभ कुमार के बयान के आधार पर डेली मार्केट थाने में 17 अप्रैल 2025 को ज्ञानी यादव, कैलाश यादव, बालचंद यादव, और दहू यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
क्या है मामला
गौरभ कुमार, जो गया जिले के बाराचट्टी के निवासी हैं, ने डेली मार्केट थाने में आवेदन देकर बताया कि उनके पिता बबलू यादव डेली मार्केट में मजदूरी करते थे। इसके लिए उन्होंने एक कमरा किराए पर लिया था, जहां बालचंद, कैलाश, और दहू यादव भी उनके साथ रहते थे। गौरभ ने बताया कि पांच महीने पहले उनके पिता का एक रिश्तेदार ज्ञानी यादव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
13 अप्रैल 2025 को ज्ञानी यादव ने गौरभ को फोन कर सूचना दी कि उनके पिता की मौत हो गई है और वे शव को एम्बुलेंस से उनके घर ला रहे हैं।
लेकिन जब गौरभ ने पुलिस को सूचित करने की बात कही, तो ज्ञानी ने फोन काट दिया और एम्बुलेंस को कथित तौर पर छिपा लिया। गौरभ ने तलाश शुरू की और अंततः चंपारण के एक होटल से एम्बुलेंस और अपने पिता का शव बरामद किया। इसके बाद वे शव लेकर रांची पहुंचे और पुलिस की मदद से रिम्स में पोस्टमार्टम कराया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बबलू यादव की मौत जहर के सेवन से हुई।
होटल कर्मचारियों से पूछताछ
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर गौरभ ने 17 अप्रैल को डेली मार्केट थाने में ज्ञानी यादव, कैलाश यादव, बालचंद यादव, और दहू यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) और 120B (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। डेली मार्केट थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद को हत्या का प्रमुख कारण माना जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में चंपारण और रांची के आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी शुरू कर दी है।
साथ ही, एम्बुलेंस चालक और चंपारण के होटल कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।