बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन को याददाश्त ठीक करने की दी नसीहत

मरांडी ने कहा कि अभी जो स्थिति जमीन लूट में सरकार को देखनी पड़ रही, वह नहीं देखनी पड़ती

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मंगलवार को Tweet  कर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को याददाश्त ठीक करने की नसीहत दी।

उन्होंने कहा कि झारखंड की सत्ता संभालते ही रांची जैसे महत्वपूर्ण जिले के लिए दलाल प्रेम प्रकाश (Dalal Prem Prakash) की पसंद छवि रंजन जैसे दागदार, चार्जशीटेड और जमानत प्राप्त अफसर को डीसी बनाकर लाया गया।

पुलिस-प्रशासन के अफसर रात के अंधेरे में वहां लगाते थे लाईन

मरांडी ने कहा कि अभी जो स्थिति जमीन लूट में सरकार को देखनी पड़ रही, वह नहीं देखनी पड़ती। उन्होंने कहा कि छवि रंजन (Chhavi Ranjan) अकेले नहीं हैं। छह से ज्यादा IAS-IPS दलाल प्रेम और अमित को झारखंड का गॉड फादर मानते थे और इन दलालों के इशारे पर काम करते थे।

ऐसे अफसरों के दिन की शुरुआत ही प्रेम दलाल की जी हुजूरी करने के साथ होती थी। मरांडी ने तंज कसते कहा है कि कैदी पंकज मिश्रा रिम्स अस्पताल से सरकार चलाता था। उससे मिलने के लिए गैर कानूनी तरीके से पुलिस-प्रशासन (Police Administration) के अफसर रात के अंधेरे में वहां लाईन लगाते थे।

Share This Article