रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आत्मीय भेंट कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर शशांक राज ने उन्हें मिठाई खिलायी। इस मौके पर शशांक राज ने कहा कि यह अवसर श्री मरांडी के प्रति युवाओं के अपार स्नेह, विश्वास और उनके सशक्त नेतृत्व के प्रति अटूट आस्था का जीवंत प्रतीक रहा। उनका मार्गदर्शन और संघर्षशील नेतृत्व सदैव युवाओं को राष्ट्र और झारखंड के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा देता है। बाबूलाल मरांडी के जन्मदिन पर उन्हें सोशल मीडिया और फोन पर बधाई देनेवालों का तांता लगा रहा।




