Babulal Marandi on Vidhan Sabha: BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मंगलवार को विधानसभा में राज्य के वित्तमंत्री (Finance Minister) रामेश्वर उरांव द्वारा प्रस्तुत बजट को अदूरदर्शी सोच वाला विकास विरोधी बजट बताया।
मरांडी ने कहा कि यह बजट राज्य के खजाने को केवल लुटने और लुटवाने वाला है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दूरगामी सोच वाला लोक कल्याणकारी योजनाओं का समावेश नहीं है।
उन्होंने कहा कि केवल लूट खसोट की योजनाओं का कॉपी पेस्ट करते हुए ऑफिसर्स के लिए लूट के रास्ते को खुला रखा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को ठगबंधन सरकार ने चार वर्ष पूर्व ही दो लाख तक के ऋण माफी की बात कही थी लेकिन सब खाली गया।
युवाओं के बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) का भी वादा पूरी तरह विफल साबित हुआ। उल्टे इस सरकार ने BJP सरकार की योजनाओं को बंद कर किसानों के साथ अन्याय किया। उन्होंने कहा कि किसान अपने धान के बकाए के लिए भी चक्कर लगा रहे। बिचौलिए से बेचने के लिए विवश हुए।