ED के डर से भागते फिर रहे हैं CM हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी ने…

उन्होंने कहा कि कभी High Court जाते हैं, तो कभी Supreme Court, ताकि इसे रुकवा सकें। उन्हें ED के सामने जाना चाहिए और सब कुछ बताना चाहिए पर ऐसा वे नहीं कर सकते। क्योंकि उन्होंने काफी गड़बड़ियां कर रखी हैं।

News Aroma Media
1 Min Read

Babulal Marandi News Hemant Soren: BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गलत तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की है।

इस मामले में ED द्वारा उन्हें बुलाया जाता है, तो वे ED का सामना करने के बजाय अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। बाबूलाल गुरुवार को परिसदन में प्रेसवार्ता में कहा कि ED के डर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भागते फिर रहे हैं।

भाजपा की ओर है आदिवासियों का रुझान

उन्होंने कहा कि कभी High Court जाते हैं, तो कभी Supreme Court, ताकि इसे रुकवा सकें। उन्हें ED के सामने जाना चाहिए और सब कुछ बताना चाहिए पर ऐसा वे नहीं कर सकते। क्योंकि उन्होंने काफी गड़बड़ियां कर रखी हैं।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदिवासियों का रुझान भाजपा की ओर है। पिछले दो दिनों से वे पाकुड़ में आदिवासी अधिकार रैली कर रहे थे। कुछ दिन पूर्व यह कार्यक्रम साहिबगंज में भी हुआ था। दोनों जगह BJP के इस कार्यक्रम में आदिवासियों की भीड़ उमड़ी है। उससे यह पता चल रहा है कि आदिवासी समाज का रुझान भाजपा की ओर है। वह समझ चुके हैं कि भाजपा ही उनका हित चाहती है, जबकि और दल सिर्फ उनका इस्तेमाल करते हैं।

Share This Article