Coal Royalty Case: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री Babulal Marandi ने बकाया कोल रॉयल्टी मामले (Coal Royalty Case) में हेमंत सरकार और झामुमो पर करारा हमला किया है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि झामुमो द्वारा हवा-हवाई बातें कर केंद्र सरकार पर ₹1.36 लाख करोड़ का बकाया रखने का निराधार और भ्रामक आरोप लगाया लगाया है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर झामुमो के पास इस आंकड़े को लेकर कोई ठोस प्रमाण है, तो वे पूरे दस्तावेज और तथ्यों के साथ जनता के सामने प्रस्तुत करे। झामुमो को स्पष्ट करना चाहिए कि ये राशि किस मद की है। कब से लंबित है और किन परिस्थितियों में यह दावा किया जा रहा है।
असल समस्याओं पर ध्यान दे सरकार
मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) को झूठे आरोपों और गलत आंकड़ों के सहारे केंद्र सरकार पर दोषारोपण करने की बजाय झारखंड की वास्तविक समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।
बिना प्रमाण और आधारहीन आरोप लगाकर झारखंड की जनता को भ्रमित करने का यह खेल अब बंद होना चाहिए। महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये, किसानों को प्रति क्विंटल धान के 3200 रुपये और युवाओं को नौकरी देने के झूठे वादे का भंडाफोड़ हो चुका है। अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं।