भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद एनर्जी से लबरेज हैं बाबूलाल, हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल पर ऐसे कसा तंज…

उन्होंने ट्वीट किया कि - केजरीवाल हेमंत सोरेन से पूछ रहे होंगे कि कुछ दिनों बाद आप “होटवार” और हम “तिहाड़” में तो नहीं होंगे?

News Aroma Media
3 Min Read

रांची : झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) विपक्षी दलों के गठबंधन पर लगातार हमलावर हैं। इसी कड़ी में उन्होंने झारखंड के CM हेमंत सोरेन और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (CM Hemant Soren And CM Arvind Kejriwal ) की बातचीत की तस्वीर को लेकर जोरदार तंज किया।

मरांडी ने ट्वीट किया…

उन्होंने ट्वीट किया कि – केजरीवाल हेमंत सोरेन से पूछ रहे होंगे कि कुछ दिनों बाद आप “होटवार” और हम “तिहाड़” में तो नहीं होंगे?

होटवार और तिहाड़ से मरांडी का इशारा जेल की तरफ है। बाबूलाल मरांडी ने बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक से आई केजरीवाल और हेमंत (Kejriwal and Hemant) की गुफ्तगू की तस्वीर को भी ट्वीट किया है।

उन्होंने लिखा है, “शराब घोटाले में दोनों मुख्यमंत्रियों की गर्दन फंसी है। आपसी बातचीत इसी मुद्दे पर हो रही होगी। इसमें छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के मुख्यमंत्री को भी होना चाहिए था क्योंकि इन चारों राज्यों की “एक्साइज पॉलिसी” के तार आपस में जुड़े हैं, जहां शराब माफियाओं और कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया। फर्जी होलोग्राम बनाकर शराब बेची गई तथा राजस्व का अरबों रुपया इन दलों ने अपनी जेब में रखा।”

मरांडी ने अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ दिए गए वक्तव्य पर भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। केजरीवाल ने अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री मोदी पर दस वर्षों के कार्यकाल को हर क्षेत्र में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है और कहा है कि अब उनसे छुटकारा पाने का वक्त हो गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

माहिर केजरीवाल के खोखले वादों की पोल खुल गई

मरांडी ने कहा है कि केजरीवाल की निकृष्टतम राजनीतिक चालबाजी से दिल्ली की जनता ऊब चुकी है। बाढ़ से बेहाल दिल्ली की दुर्दशा देखकर पूरी दुनिया हैरान है।

कर्जा लेकर घी पीने की कला में माहिर केजरीवाल के खोखले वादों की पोल खुल गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) युग पुरूष हैं। राष्ट्रसेवक हैं। विकास पुरूष हैं।

उन्होंने अपनी जिजीविषा, मजबूत इच्छशक्ति और दृढ़निश्चयी संकल्प से देश में हर वर्ग के लिए और हर क्षेत्र में बड़े आर्थिक सुधार किए। देशवासियों को नई उम्मीद दी – विश्वास दिया और उम्मीद पर खरे उतरे। एक महाभ्रष्ट मुख्यमंत्री (Super Corrupt Chief Minister) की मोदी जी के सामने क्या हैसियत है?

Share This Article