दुमका: भाजपा जिला इकाई की बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निवास मंडल ने की।
बैठक में भाजपा प्रतिपक्ष नेता सह प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 11 दिवसीय संताल परगना प्रमंडल के दौरा को लेकर चर्चा हुई।
बाबूलाल मरांडी का संताल परगना का दौरा आगामी 15 से 23 दिसंबर तक आयोजित है। इस दौरान आदिवासी सम्मेलन एवं प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने का कार्यक्रम निर्धारित है।
इसको लेकर जिले में भी कई कार्यक्रम निर्धारित हैं। दुमका जिला में 16 दिसंबर को सदर प्रखंड स्तर पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में भाग बाबुलाल मरांडी लेंगे।
धरना कार्यक्रम भाजपा प्रदेश इकाई के निर्देशानुसार पूरे राज्य में आयोजित है। धरना कार्यक्रम के तहत वर्तमान राज्य सरकार में स्थानीय मूलभुत समस्याओं को उजागर करना है।
समस्याओं में बिजली, सड़क, उग्रवाद, विधि व्यवस्था, दुष्कर्म, हत्या एवं कल्याणकारी योजनाओं की बंदी आदि प्रमुखता से उठाई जाएगी। बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
23 दिसंबर को दुमका जिले में आदिवासी सम्मेलन भाजपा जिला कार्यालय में होना तय है। जिसमें बाबूलाल मरांडी मुख्य रूप से उपस्थित होंगे।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा एवं पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कार्यकर्त्ताओं को संबोधित कर कार्यक्रमों की जानकारी दी।