रांची: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि झारखंड मोटर फेडरेशन के अध्यक्ष ललित ओझा और महासचिव सुनील सिंह चौहान की ओर से प्राप्त संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन को पत्र के साथ संलग्न कर प्रेषित कर रहा हूं जिसका अवलोकन किया जाए।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के दौरान कई वाहन व्यवसायिक मोटर संगठनों ने उनसे मिलकर छह महीने का रोड टैक्स और परमिट फी माफ कराने का अनुरोध किए हैं और उनकी जानकारी के अनुसार उनसे भी कई मोटर परिवहन संगठनों ने उक्त टैक्स को माफ करने का अनुरोध किया है।
लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है।
इसकी वजह से मोटर मालिक परेशान है। विगत नौ महीनों से वाहनों का परिचालन नहीं होने के कारण वाहन मालिकों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है।
यहां तक कि मालिक वाहन का बैंक लोन, बीमा शुल्क एवं कई प्रकार के टैक्स जमा नहीं कर पा रहे हैं।
पत्र के माध्यम से उन्होंने आशा जताई है कि मोटर फेडरेशन की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का छह महीने का रोड टैक्स और परमिट फी माफ करने की दिशा में निर्णय लेंगे, ताकि हजारों वाहन मालिकों को राहत मिल जाए।