रांची: भाजपा विधायक दल के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को रांची के एसएसपी को पत्र लिखा है।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि शक्ति रामायण सिंह, लेक रोड, हिन्दपीड़ी से प्राप्त आवेदन को आपके पास अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए प्रेषित किया जाता है। इसका अवलोकन करना चाहेंगे।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि आवेदक का कहना है कि विगत चार जनवरी को किशोरगंज में मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने की घटना के पीछे इनके भाई भैरव सिंह का हाथ नहीं है।
भैरव सिंह राज्य में बढ़ रहे अपराध एवं बलात्कार की घटनाओं के विरोध में बोलते रहे हैं।
लेकिन प्रशासन इन्हें इस घटना में गलत ढंग से फंसाकर परेशान करने की नियत से ऐसा कर रही है।
सुखदेवनगर थाना प्रभारी द्वारा आवेदक को फोन कर भैरव सिंह को जान से मारने की धमकी भी दिए हैं, जिसकी रिकाॅडिंग भी उपलब्ध है।
ऐसा लगता है कि भैरव सिंह को साजिश के तहत फंसाकर पुलिस इन्हें मानसिक यातना देना चाहती है।
इस तरह की धमकी दिए जाने से भैरव सिंह का पूरा परिवार भयभीत है। इस कारण आपसे इस घटना में निष्पक्ष जांच की मांग की गई है, जो न्यायोचित भी है।
थानेदार द्वारा मार दिए जाने की धमकी देना भी अपराध है एवं इसकी भी जाँच कराना आवश्यक है।
आवेदन के आलोक में इस घटना की जांच स्वयं अथवा किसी सक्षम पदाधिकारी से कराया जाय ,ताकि समाज में अच्छे लोग किसी साजिश का शिकार नहीं हो।