Babulal Marandi on JSSC Exam: झारखंड प्रदेश BJP अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने राज्य की शैक्षणिक व्यवस्था की गड़बड़ियों और छात्रों-युवाओं की समस्याओं को लेकर गठबंधन सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक से लेकर Right to Education के तहत गरीब छात्रों को स्कूलों में दाखिला न मिल पाने के लिए सीधे सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
मरांडी ने आरोप लगाया है कि झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यह कमीशन न तो सही से परीक्षा करा पा रहा है, न ही परीक्षा के परिणाम जारी कर पा रहा है। इसके कारण युवाओं को मानसिक यातनाओं से गुजरना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि हैरानी है कि सब कुछ देखते हुए भी राज्य सरकार जेएसएससी की भ्रष्ट कार्यशैली को संरक्षण दे रही है।
मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, “झारखंड सरकार शिक्षा के प्रति इतनी संवेदनहीन है कि शिक्षा विभाग के लिए कोई मंत्री तक नियुक्त नहीं किया गया है, जिसका दुष्परिणाम झारखंड के गरीब छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
शिक्षा विभाग के ढुलमुल रवैये का फायदा उठाकर निजी विद्यालय जमकर नियमों की अवहेलना कर रहे हैं और BPL छात्रों के लिए सुरक्षित सीटों पर भी नामांकन लेने से मना कर रहे हैं।”
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने पूर्व की Hemant Soren सरकार पर झारखंड के युवाओं का हक छीनने का आरोप लगाया। मरांडी ने लिखा, “JMM-Congress-RJD ठगबंधन की भ्रष्ट सरकार ने 60-40 नियोजन नीति लागू कर स्थानीय युवाओं के रोजगार का हक छीना।
बेरोजगारी भत्ता और घर के एक सदस्य को नौकरी देने के नाम पर युवाओं का शोषण करने वाली इस निकम्मी सरकार को राज्य की युवा शक्ति मुंहतोड़ जवाब देगी।”