बाबूलाल मरांडी की हेमंत सोरेन को सलाह, कहा- युवाओं का भविष्य बर्बाद करने के बजाय नीतिगत फैसले लीजिए

News Desk
1 Min Read

रांची: सातवीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) को लेकर JPSC के कट ऑफ मार्क्स पर भाजपा MLA दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सवाल उठाया है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट (Tweet) कर लिखा कि सरकार ने राज्य के युवाओं के साथ एक बार फिर भद्दा मजाक किया है।

बाबूलाल मरांडी की हेमंत सोरेन को सलाह, कहा- युवाओं का भविष्य बर्बाद करने के बजाय नीतिगत फैसले लीजिए- Babulal Marandi's advice to Hemant Soren, said- take policy decisions instead of ruining the future of the youth

 

मरांडी ने कहा की…

मरांडी ने कहा है कि OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण का ढोल पीटने वाली सरकार में JPSC की सिविल सेवा परीक्षा में OBC, EBC, BC और EWS सभी के कट ऑफ बराबर तय किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब कल को इस उटपटांग फैसले को भी न्यायालय (Court) में चुनौती दी जाएगी तो हमारे CM साहब नाराज हो जाएंगे। वे चुनौती देने वाले की वंशावली खोजने लगेंगे।

उन्होंने CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को सलाह दिया है कि राज्य के युवाओं का भविष्य (Future) बर्बाद करने के बजाय नीतिगत फैसले लीजिए और युवाओं के भविष्य की चिंता करिये।

Share This Article