रांची: चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव को दोषी करार देने पर न्यायालय के फैसले पर बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न्यायालय के फैसले का स्वागत करते है।
कई वर्षो से अदालत में केस चल रहे थे। सब कोई जान रहे थे कि चारा घोटाले मामले में क्या होगा।
अनुमान यही था कि चारा घोटाले में लालू यादव को सजा मिलेगी। यह अप्रत्याशित नहीं था।