ED कोर्ट में दाखिल बच्चू यादव की डिस्चार्ज पिटीशन पर 17 को होगी सुनवाई

News Aroma Media

रांची: मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) के सहयोगी बच्चू यादव (Bachchu Yadav) की ED कोर्ट में दाखिल डिस्चार्ज पिटीशन पर ED ने बुधवार को जवाब दायर कर दिया।

अब मामले में बहस 17 दिसम्बर को होगी। डिस्चार्ज पिटीशन में कहा गया कि उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है।

इसलिए उन्हें इस केस से मुक्त किया जाये। पिछले दिनों बच्चू यादव की जमानत याचिका ED कोर्ट ने खारिज कर दी थी।

ED ने बच्चू यादव को चार अगस्त को गिरफ्तार किया था

उल्लेखनीय है कि ED ने बच्चू यादव को चार अगस्त को गिरफ्तार किया था। बच्चू यादव को ED ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद 11 अगस्त को उसे न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया था।

ED की ओर से बच्चू यादव, प्रेम प्रकाश सहित तीन के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो चुकी है। बच्चू यादव की ओर से हाई कोर्ट (High Court) के अधिवक्ता अनिल कुमार ने डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की है।