दिल्ली: भारत (India) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया(Australia) के लिए वनडे सीरीज (One Day Series) से पहले भी खबर अच्छी नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के रेग्यूलर कप्तान पैट कमिंस (Captain Pat Cummins,), जो दिल्ली में खेले दूसरे टेस्ट के बाद घर वापस लौट गए थे, वो अब भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से ये जानकारी दी गई कि वो One Day Series के लिए इंडिया नहीं लौट रहे और उनकी जगह स्मिथ टीम (Smith Team) के Captain होंगे।
पैट कमिंस क्रिकेट से दूर
बता दें कि कि Pat Cummins को मां की बिगड़ी सेहत के चलते ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा था, जिसके बाद से वो वापस नहीं लौटे हैं।
दरअसल, पिछले हफ्ते ही ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के चलते उनकी मां का देहांत (Death) हो गया था। कमिंस उन्हीं निजी वजहों को लेकर क्रिकेट से दूर हैं।
स्टीव स्मिथ ने संभाली कप्तानी
Pat Cummins की गैर-मौजूदगी में एक बार फिर से स्टीव स्मिथ ही वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालते दिखेंगे।
स्मिथ की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया में इंदौर टेस्ट जीता था और उसके बाद WTC Final का टिकट कटाया था। अब स्मिथ के सामने टीम को वनडे सीरीज जिताने की जिम्मेदारी है।
कप्तान एरॉन फिंच रिटायरमेंट
Pat Cummins ने ऑस्ट्रेलिया की वनडे कप्तानी एरॉन फिंच के रिटायरमेंट (Retirement) के बाद संभाली थी।
उन्होंने अब तक बस 2 वनडे में ही ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली है।बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैैचों की सीरीज खेली जानी है।
इस One Day Series का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा। जबकि इसके बाद 19 मार्च को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।
वहीं 22 मार्च को One Day Series का आखिरी मैच खेला जाएगा।