Unemployment in India : भारत में बेरोजगारी दर में काफी इजाफा हुआ है। बेरोजगारी (Unemployment) की दर दिसंबर, 2022 में बढ़कर 8.3 प्रतिशत के उच्चस्तर पर पहुंच गई है।
यह 2022 में बेरोजगारी दर का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में बेरोजगारी की दर आठ प्रतिशत थी, जबकि सितंबर में यह सबसे कम 6.43 प्रतिशत थी। वहीं अगस्त में यह 8.28 प्रतिशत पर थी, जो इस साल का दूसरा सबसे ऊंचा आंकड़ा है।
दिसंबर में देश में शहरी बेरोजगारी दर 10 प्रतिशत थी। वहीं ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.5 प्रतिशत थी। राज्यों की बात करें, तो दिसंबर में सबसे ऊंची 37.4 प्रतिशत की बेरोजगारी दर हरियाणा में थी।
उसके बाद राजस्थान (28.5 प्रतिशत), दिल्ली (20.8 प्रतिशत), बिहार (19.1 प्रतिशत) और झारखंड (18 प्रतिशत) का नंबर आता है।
टीमलीज सर्विसेज (TeamLease Services) की सह-संस्थापक और कार्यकारी उपाध्यक्ष रितुपर्णा चक्रवर्ती ने आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए कहा कि CMIE बेरोजगारी रिपोर्ट बुरी और अच्छी खबर का एक ‘दिलचस्प गुलदस्ता’ है।
उन्होंने कहा कि जन्म दर और मृत्यु दर और आर्थिक समृद्धि के प्रमुख संकेतकों को देखते हुए भारत के लिए चिंताजनक संभावनाओं में से एक तथ्य यह है कि श्रमबल में हमारी वृद्धि धीमी हो सकती है।
कुछ ऐसा ही चीन या यूरोप और अन्य विकसित अर्थव्यवस्थाओं (Developed economies) में हुआ है। चक्रवर्ती ने कहा कि जनसांख्यिकीय लाभ निकट भविष्य में संभवत: अपने अंतिम सिरे पर पहुंच सकता है।
शहरी और गांवों के देखें हालात
डेटा के मुताबिक, शहरों में बेरोजगारी दर दिसंबर 2022 में बढ़कर 10.09 फीसदी पर पहुंच गई है, जो पिछले महीने 8.96 फीसदी पर रही थी।
वहीं, ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी की दर 7.55 फीसदी से घटकर 7.44 फीसदी हो गई है। इससे पहले नवंबर माह 2022 में बेरोजगारी दर 8.00 फीसदी रही थी। देखें राज्यों की स्थिति क्या रही….
राज्य बेरोजगारी दर (प्रतिशत)
बिहार 19.1%
असम 4.7%
हरियाणा 37.4%
हिमाचल 7.6%
जम्मू-कश्मीर 14.8%
झारखंड 18.0%
राजस्थान 28.5%
तेलंगाना 4.1%
उत्तर प्रदेश 4.3%
दिल्ली 20.8%
उत्तराखंड 4.3%
छत्तीसगढ़ 3.4%
गोवा 9.9%
गुजरात 2.3%
मेघालय 2.7%
पश्चिम बंगाल 5.5%
मध्य प्रदेश 3.2%
त्रिपुरा 14.3%