Badaun Explosion: सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे उत्तर प्रदेश (UP) में बदायूं जिले के इस्लामनगर कस्बे (Islamnagar Town) में अख्तर आतिशबाज के मकान में विस्फोट (Explosion) हो गया। इसकी चपेट में आकर दो मंजिला मकान पूरी तरह से धराशायी हो गया।
मकान के मलबे में दो बच्चियों और एक मासूम के अलावा उसकी मां दब गई। कुछ देर बाद दो बच्चियों को सकुशल मलबे से निकाल लिया गया, लेकिन मां और उसके बेटे को निकालने में काफी समय लग गया। इस दौरान मां-बेटे की मौत हो गई।
करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को मलबे से बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेजा है जबकि घायल बच्चियों को अस्पताल भिजवाया है।
घटना से परिवार में कोहराम मचा हैं। आशंका जताई जा रही है कि घर के अंदर बारूद रखे होने के चलते विस्फोट हुआ हैं।
Islamnagar Town के मोहल्ला मोहली के रहने वाले अख्तर आतिशबाजी बनाने का अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। उसका रोड किनारे दो मंजिला पक्का मकान था।
सोमवार दोपहर को अख्तर किसी काम से घर से बाहर था, लेकिन उसकी पत्नी शमा, बेटा तैमूर और दो बेटियां घर के अंदर थी। इसी बीच मकान के अंदर तेज विस्फोट हो गया।
विस्फोट होते ही दो मंजिला मकान ताश की पत्तों की तरह मलबे में तब्दील हो गया। तेज धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर तक गई। आसपास के मकान विस्फोट (House Explosion) के तेज धमाके से हिल गए। मौके पर लोगों की भीड़ पहुंची।
किसी तरह अख्तर की दो बेटियों को मबले से सकुशल बाहर निकाल लिया गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि अख्तर का एक बेटा और उसकी पत्नी मलबे में ही दबी रहीं।
हादसे की सूचना मिलते ही SDM , CO समेत कई थानों का पुलिस फोर्स और रेस्कूय टीम मौके पर पहुंची। Fire Brigade की दो गाड़ियां और तीन JCB को बुलाया।
मलबे के अंदर आतिशबाज की पत्नी और उसके मासूम बेटे को निकालने के लिए तुरंत रेस्क्यू शुरू किया गया। डेढ़ घंटे तक Rescue Operation चलता रहा। इसके बाद मां और बेटे के शवों को मलबे से निकाला गया। मां-बेटे की मौत से परिवार सदमे में है।