‘Bade Miyan Chhote Miyan’ Opening Collection : ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म के रिलीज (Release) होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
एक्सन (Action) और कॉमेडी (Comedy ) से भरपूर इस फिल्म में बॉलीवुड (Bollywood ) के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff ) नजर आएंगे।
दोनों एक्शन स्टार को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस भी बेकरार हैं। ‘Bade Miyan Chhote Miyan’ का ट्रेलर (Trailer) और गाना (Song) फैंस को काफी पसंद आया है।
बताते चलें ये फिल्म ईद (Eid) के मौके पर यानी कल 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर xcitement पीक पर है, ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बंपर ओपनिंग (Bumper Opening) मिलने की उम्मीद है।
20 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग
Bollywoodlife की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड एक्सपर्ट (Trade Expert) अक्षय राठी (Akshay Rathi) और रोहित जयसवाल (Rohit Jaiswal) ने फिल्म की पहले दिन की कमाई (Earning) को लेकर भविष्यवाणी (Prediction) की हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय राठी ने कहा, ”फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है और हम सभी उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म को 20 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिलेगी। ‘
लंबे समय के बाद ईद मनाएंगे लोग
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड एक्स्पर्ट रोहित जयसवाल ने कहा, “लंबे टाइम के बाद लोग महामारी के कारण ईद मनाएंगे, इसलिए पहले दिन का कलेक्शन 18-20 करोड़ के आसपास होगा और मैक्सिमम ये 25 करोड़ तक पहुंच सकता है, अक्षय और टाइगर भीड़ खींचने वाले होंगे, जबकि दूसरे दिन इसमें अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।”
जयसवाल ने आगे कहा, ‘बड़े मियां छोटे मियां का बजट (Budget ) भी ज्यादा है इसलिए अगर फिल्म 200 करोड़ के आसपास कमाई करेगी तो इससे मेकर्स खुश ही होंगे।
अगर ऐसा होता है तो ये वास्तव में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का कमबैक (Comeback) होगा। दरअसल दोनों स्टार काफी टाइम के बाद Box Office पर हिट का स्वाद चखेंगे।