Mobile Robbery Gang Busted : बागबेड़ा पुलिस (Bagbera Police) ने चलती ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह का शनिवार को पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
मिली जानकारी के अनुसार ये सभी चलती ट्रेन से यात्रियों के मोबाइल को झपट्टा मारकर छीनकर फरार हो जाते थे। उक्त मामले की जानकारी शनिवार को पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में SP City मुकेश लुणावत ने दी।
गिरफ्तार आरोपियों में विजय साहू उर्फ काला तिल, सोनू कुमार उर्फ पादा, रजनीश कुमार गुप्ता उर्फ मोदी, सागर यादव और रिकी कुमार चन्द्रवंशी शामिल है। पांचों आरोपी जुगसलाई और बागबेड़ा के रहने वाले है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चार मोबाइल फोन भी बरामद किए है। City SP ने बताया कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में छिनतई की शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों पर करवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में जानकारी मिली कि सभी Train पर सवार हो जाते थे। किसी को गेट के पास मोबाइल पर बात करते हुए देखते थे तो चकमा देकर उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो जाते थे।