बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम होने पर 30 नवंबर को होगा फैसला, 10 से 12 दिसंबर…

पहले इस कार्यक्रम की इजाजत दे दी गई थी, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया। अब बताया जा रहा है कि कार्यक्रम को लेकर अंतिम फैसला 30 नवंबर को होगा

News Aroma Media
2 Min Read

Palamu , Bageshwar Baba: बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम (Bageshwar Baba Program) पलामू में 10 से 12 नवंबर तक होना है।

पहले इस कार्यक्रम की इजाजत दे दी गई थी, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया। अब बताया जा रहा है कि कार्यक्रम को लेकर अंतिम फैसला 30 नवंबर को होगा।

मामले को लेकर हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

जानकारी मिल रही है कि कार्यक्रम की अनुमति को लेकर आयोजन समिति के सदस्य झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) गए हैं। हाई कोर्ट ने भी पलामू जिला प्रशासन को नोटिस जारी किया था।

पूरे मामले में 30 नवंबर को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी, जिसके बाद यह पता चल पाएगा कि पलामू में बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम होगा या नहीं।

पहले कई शर्तों के साथ मिली थी अनुमति

एक सप्ताह पहले पलामू जिला प्रशासन ने कई शर्तों के साथ बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम की अनुमति दी थी। COVID-19 का गाइड लाइन पालन करने के साथ श ट्रैफिक कंट्रोल को भी कहा गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

बाद में DC के स्तर से अनुमति को कैंसिल कर दिया गया। आयोजन समिति से पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड और वन विभाग (Pollution Control Board and Forest Department) से NOC लेने को कहा गया है। अब कोर्ट में ही यह डिसाइड हो सकेगा कि कार्यक्रम होगा या नहीं।

Share This Article