ये बागेश्वर बाबा ने क्या ऐसा कर दिया कि BJP कैंडिडेट आ गए मुश्किलें में…

Digital Desk

Bageshwar Baba : बाबा लोग भी चुनाव (Election) में कुछ ऐसा कर गुजरते हैं कि जिनके लिए वह कुछ करना चाहते हैं, वैसे कैंडिडेट खुद मुश्किल में फंस जाते हैं।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कुछ ऐसा ही हुआ है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बीच एक नया ट्विस्ट सामने आया है।

छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट कोरबा सीट (Korba Seat) से Congress की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत (Jyotsna Mahant) और BJP से उम्मीदवार सरोज पांडे (Saroj Pandey) के बीच रोचक मुकाबला है।

26 अप्रैल बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की सभा के बाद समीकरण बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस कार्यक्रम में सरकारी संपत्तियों (Government Properties) पर पोस्टर (Poster) लगाने और BJP के गमछे बांटने के सबूत आयोग को मिले। इसके चलते आयोग ने  इसी सभा को लेकर सरोज पांडे से 29 अप्रैल तक जवाब मांगा गया था, आरोप हैं कि सरोज पांडे ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

खर्च का हिसाब आयोग को सौंप चुके हैं सरोज पांडे

अब निर्वाचन आयोग ने पूरी शिकायत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम स्थल की वीडियोग्राफी (Videography) और कांग्रेस नेता की शिकायत पर जांच की है।

इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मंच से दिए गए भाषण का भी जिक्र है।

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग पूरी कथा का खर्च सरोज पांडे के चुनावी खर्च में जोड़ने का निर्णय लिया है। अब तक कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही सरोज पांडे ने अपने खर्च का हिसाब आयोग को सौंप चुकी हैं।

इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं और आगन्तुकों को BJP के गमछे बांटे और पहनाए गए। चुनाव आयोग के उड़नदस्ता और वीडियो निगरानी दल की वीडियोग्राफ़ी में यह प्रमाणित भी हो गया है।

Congress के जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने भी चुनाव आयोग को लिखित शिकायत की थी कि, धीरेंद्र शास्त्री के इस कथा कार्यक्रम के प्रचार प्रसार में BJP प्रत्याशी सरोज पांडे और छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों के फोटो लगाए गए।

फोटो फ़्लेक्स को नगर निगम चिरमिरी और नगरपालिका मनेंद्रगढ़ में कई सरकारी संपत्तियों पर लगाए गए।

चुनाव आयोग ने BJP प्रत्याशी सरोज पांडे को कारण बताओ नोटिस 26 को जारी किया था। उसमें लिखा था-यह परिलक्षित होता है कि, धार्मिक आयोजन की आड़ में राजनीतिक हित साधने का प्रयास किया गया है। सरकारी संपत्तियों पर BJP कार्यकर्ताओं ने बागेश्वर धाम की फ़ोटो के साथ पोस्टर चस्पा कर राजनीतिक प्रचार प्रसार किया गया है।

कार्यक्रम समापन के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से आयोजकों के नाम की जानकारी दी और उन्हें आशीर्वाद दिया इन्हीं नाम में कोरबा प्रत्याशी सरोज पांडे का भी नाम शामिल था। इसके बाद सरोज पांडे की मुश्किलें लगातार बढ़ती गई। एक्शन भी हो सकता है।