बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में गुरूवार को एकतरफा प्यार में झंकार गली निवासी 20 वर्षीय बीए की छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
मृतक छात्रा की पहचान दीपा पुत्री नैन सिंह रूप में हुई।
छात्रा के पिता ने बताया कि गुरूवार को दीपा बाजार से सामान की खरीदारी वापस घर लौट रही थी। गुरुद्वारे वाली गली में पहुंचने पर नगर के ही रिंकू नाम के युवक ने उसकी गर्दन समेत कई जगह चाकू से वार किया।
दीपा गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने दीपा को चिंताजनक हालत में प्राथिमक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
छात्रा के परिजनों का कहना है कि आरोपी ने 22 फरवरी को घर पर आकर धमकी दी थी कि दीपा ने उसके साथ शादी नहीं की तो वह उसकी हत्या कर देगा।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर छात्रा की हत्या की गई है। हत्या में इस्तेमाल चाकू को जब्त कर आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) व आर्मस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।