कर्णप्रयाग में संगम पर फोटो शूट करते हुए बहा लखनऊ का पर्यटक

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

गोपेश्वर: अपने चार दोस्तों के साथ औली से वापस लौटा युवक कर्णप्रयाग संगम पर बह गया।

बताया जा रहा है कि वह अलकनंदा नदी किनारे फोटो शूट कर रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से नदी में गिर गया। पुलिस और एसडीआरएफ ने रेसक्यू अभियान शुरू किया है।

थानाध्यक्ष गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार दोपहर को संगम में किसी पर्यटक के नदी में बहने की सूचना मिली।

शर्मा ने बताया कि लखनऊ निवासी स्वतंत्र प्रिय (36) पुत्र केके शुक्ल अपने तीन-चार दोस्तों के साथ औली घूमने आया था।

सोमवार को वापसी में कर्णप्रयाग के अलकनंदा और पिंडर के संगम पर फोटो शूट के दौरान यह हादसा हुआ।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article