मनामा: बहरीन के प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा की 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
देश की न्यूज़ एजेंसी ने लिखा रॉयल कोर्ट अपने रॉयल हाईनेस के निधन पर शोक मना रही है… जिनकी मृत्यु अमेरिका के मायो क्लिनिक हॉस्पिटल में आज सुबह हो गई।
उनके मृत शरीर को अमेरिका से स्वदेश वापस लाया जाएगा। शेख हमद बिन ईसा अल खलीफा ने एक सप्ताह लंबे शोक की घोषणा की है। इस दौरान झंडा अर्धनत रहेगा ।
खलीफा बिन सलमान अल खलीफा दुनिया के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले प्रधानमंत्रियों में से एक थे ।