‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हुए बाहुबली अतीक और उसके भाई अशरफ को ‘गोलियों से उड़ाया’, पुलिस की मौजूदगी में…

उत्तर प्रदेश (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) में शनिवार की देर रात 'जय श्री राम' का नारा लगाते हुए तीन युवकों ने बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

News Update
2 Min Read
#image_title

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) में शनिवार की देर रात ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए तीन युवकों ने बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। बताया जाता है कि यह घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई है। फायरिंग (Firing) में गोली पुलिसकर्मियों को भी लगी है।

फायरिंग करने वाले कौन थे, अभी पता नहीं चल पाया है। फायरिंग करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अतीक अहमद और अशरफ चार दिन की पुलिस रिमांड (Police Remand) पर थे। दोनों भाइयों के हाथों में हथकड़ियां लगी थीं।

ATIQ

हेल्थ चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था अस्पताल

जानकारी मिल रही है कि पुलिस दोनों भाइयों को कसारी-मसारी इलाके में असलहे बरामदगी (Arms Recovered) के लिए ले गई थी। इसके बाद  दोनों को रूटीन चेकअप (Routine Checkup) के लिए कालविन अस्पताल ले जाया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

जैसे ही दोनों भाई पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल के गेट के पास पहुंचे, तभी तीन युवक ‘जय श्रीराम’ का नारे लगाते हुए आए और ताबड़तोड़ फायरिंग (Rapid Firing) शुरू कर दी। फायरिंग में अतीक और अशरफ की मौत हो गई

हेल्थ चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था अस्पताल

Share This Article