बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की दिल्ली के अस्पताल में कोरोना से मौत

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: बिहार के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।

शनिवार सुबह लगभग 11.50 बजे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने इसकी जानकारी दी।

शहाबुद्दीन बीते एक सप्ताह से कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती थे और कल शाम से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

शनिवार सुबह डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया कि बिहार के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद शहाबुद्दीन दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डीजी के अनुसार, उन्हें 20 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वहां लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती गई और शनिवार सुबह उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

फिलहाल अस्पताल में पुलिस द्वारा जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं ताकि उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जा सके।

Share This Article