झारखंड

अधिवक्ता मनोज झा हत्या मामले में सोनू उर्फ अहमद की जमानत याचिका झारखंड हाई कोर्ट से खारिज

Advocate Manoj Jha Murder Case: रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता मनोज झा की हत्या मामले (Manoj Jha Murder Case) में हाई काेर्ट ने गुरुवार को आरोपित सोनू उर्फ अहमद को जमानत देने से इनकार कर दिया है।

सोनू ने अपने वकील के माध्यम से हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। इस पर High Court के न्यायाधीश जस्टिस अम्बुज नाथ की काेर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की ओर से बहस सुनने के बाद काेर्ट ने सोनू की याचिका खारिज कर दी।

तमाड़ में गोली मारकर कर दी गयी थी हत्या 

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में रांची सिविल कोर्ट के वकील मनोज झा की तमाड़ में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड में कई लोग आरोपित हैं।

सभी आरोपित फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। दिवंगत अधिवक्ता मनोज झा के परिजनों की ओर से हाई कोर्ट के अधिवक्ता हेमंत शिकरवार और अधिवक्ता पवन सिंह ने बहस की।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker