Chetak Electric Scooter: स्वदेशी कंपनी Bajaj Auto लोकप्रिय Electric Scooter Chetak का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने जा रहा है।
कंपनी 20 दिसंबर को इसे लांच करेगी। कंपनी नए वर्जन में नए बॉडी फ्रेम का इस्तेमाल करेगी, जिसमें बैटरी पैक अब स्कूटर के Floorboard के नीचे फिक्स होगा।
क्या कुछ हो सकता है बदलाव
इसके अलावा, अंडर सीट स्टोरेज (Under Seat Storage) को बढ़ाकर 22 लीटर तक किया जाएगा, जिससे ग्राहकों को ज्यादा स्पेस मिलेगा।
नए Chetak Electric Scooter के डिजाइन में कुछ मामूली बदलाव हो सकते हैं, हालांकि इसकी स्टाइल और लुक्स में बहुत बड़ा परिवर्तन नहीं होगा।
स्कूटर में नए बैटरी पैक के साथ ज्यादा रेंज मिलने की उम्मीद है, जिससे ग्राहक लंबी दूरी तय करने में सक्षम होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नया मॉडल मौजूदा वर्जन के आसपास की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है, जो कि 96,000 रुपये से लेकर 1.29 लाख रुपये (Ex-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
अनुमान है कि नए मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1 लाख रुपये हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टील बॉडी के साथ कुछ नई डिजाइन फीचर्स मिलेंगे, जैसे बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, सैटिन ब्लैक ग्रैब रेल, मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट और चारकोल ब्लैक फिनिश टू हेडलाइट केसिंग।
स्कूटर में डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील, LED लाइटिंग, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और IP67 रेटेड वॉटरप्रूफ बैटरी जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स भी दिए जाएंगे।
इसके अलावा, एक एक्स्ट्रा ‘Sport’ राइड मोड भी मिलेगा। भारत में चेतक का मुकाबला एथर रिज्टा जेड, OLA s1 pro और TVS i-Cube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है।
ब्रेकिंग सिस्टम (Braking System) में सुधार करते हुए नए मॉडल में डिस्क ब्रेक सेटअप भी दिया जा सकता है। नए चेतक में हिल-होल्ड कंट्रोल, फॉलो मी होम लाइट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट, कस्टमाइजेबल थीम के साथ कलर्ड TFT डिस्प्ले और Bluetooth app कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।