रांची: बजरंग दल (Bajrang Dal) रांची महानगर के तत्वावधान में रांची के बिड़ला मैदान में गीता जयंती पखवाड़ा (Geeta Jayanti Fortnight) के तहत शौर्य यात्रा (Shaurya Yatra) निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सम्पत, ध्वजारोहण एवं बजरंग दल के प्रार्थना से हुआ।
शौर्य यात्रा में हजारों की संख्या में बजरंगी हाथों में भगवा झंडा (Saffron Flag) लिए पंक्तिबद्ध चल रहे थे। इस दौरान जय श्री राम, भारत माता की जय, वन्दे मातरम, जबतक सूरज चांद रहेगा, 1992 का गीता जयंती याद रहेगा, अयोध्या तो झांकी है, काशी मथुरा बाकी है का गगनभेदी जयकारे लगा रहे थे।
कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे
कार्यक्रम के बतौर मुख्य वक्ता बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक जन्मेजय कुमार ने कहा कि इस देश के हिन्दू नौजवानों (Hindu youth) ने बजरंग दल के रूप में अपने को प्रतिष्ठित करके अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आज का युवा बजरंग दल से जुड़कर अपने को गौरवान्वित महसूस करता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी, विहिप प्रदेश सहमंत्री रंगनाथ महतो, महानगर मंत्री चंद्रदीप दुबे, महानगर सहमंत्री विश्वरंजन, महानगर कोषाध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, मातृशक्ति प्रमुख दीपा रानी , धर्म प्रसार प्रमुख रेनू अग्रवाल, प्रांत सेवा प्रमुख अजय अग्रवाल (Ajay Agarwal) सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।