‘बजरंगबली भगवान नहीं..’ विवादित बयान देकर घिरे मनोज मुंतशिर, विपक्ष ने घेरा

News Aroma Media
4 Min Read

मुंबई: फिल्म के पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने आदिपुरुष फिल्म (Adipurush) को लेकर मचे बवाल के बीच एक और विवादित बयान दे दिया है।

Dialogues को लेकर हुए विवाद के बीच हाल ही में एक Interview में मनोज मुंतशिर ने कहा कि बजरंग बली (Bajrang Bali) भगवान नहीं हैं और वह भगवान राम (Lord Ram) की तरह नहीं बोलते हैं।

मनोज मुंतशिर ने कहा, “बजरंग बली दर्शन की बात नहीं करते। हमने उन्हें भगवान बनाया क्योंकि उनकी भक्ति में वह शक्ति थी।”‘बजरंगबली भगवान नहीं..’ विवादित बयान देकर घिरे मनोज मुंतशिर, विपक्ष ने घेरा 'Bajrangbali is not God..' Manoj Muntashir surrounded by controversial statement, opposition surrounded

आम आदमी पार्टी ने BJP पर कसा तंज

AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने पूछा कि क्या फिल्म को ‘आशीर्वाद’ देने वाले कई मुख्यमंत्रियों सहित BJP के नेता भी बजरंगबली को भगवान नहीं मानते हैं।

“क्या BJP अब हनुमान चालीसा पर बैन लगाएगी?” संजय सिंह ने Tweet किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

AAP सांसद ने पूछा “फिर हिंदू मंगलवार को उपवास क्यों रखते हैं? हिंदू हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ क्यों करते हैं? करोड़ों हिंदू बजरंग बली के मंदिरों में क्यों जाते हैं?”‘बजरंगबली भगवान नहीं..’ विवादित बयान देकर घिरे मनोज मुंतशिर, विपक्ष ने घेरा 'Bajrangbali is not God..' Manoj Muntashir surrounded by controversial statement, opposition surrounded

RSS की विचारधारा मानते हैं मनोज मुंतशिर- कांग्रेस

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “RSS भगवान राम को भगवान का अवतार नहीं मानता है। वे भगवान राम को एक महान व्यक्ति मानते हैं। ऐसा लगता है कि मनोज मुंतशिर उसी विचारधारा से निकले हैं।”‘बजरंगबली भगवान नहीं..’ विवादित बयान देकर घिरे मनोज मुंतशिर, विपक्ष ने घेरा 'Bajrangbali is not God..' Manoj Muntashir surrounded by controversial statement, opposition surrounded

दिल्ली हाई कोर्ट में आदिपुरुष के खिलाफ याचिका दायर

Adipurush के खिलाफ हिंदू सेना ने दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) का रुख किया, जबकि देश भर में फिल्म के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं।

सूरत (Surat) में एक वकील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वेशभूषा को गलत तरीके से दिखाया गया है और नकली संवादों का इस्तेमाल किया गया है।

मुंबई में एक NGO के अध्यक्ष द्वारा एक और शिकायत दर्ज की गई है, जिन्होंने रामायण (Ramayana) से फिल्म में कई विचलनों की ओर इशारा किया। AAP नेता ने दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई है।‘बजरंगबली भगवान नहीं..’ विवादित बयान देकर घिरे मनोज मुंतशिर, विपक्ष ने घेरा 'Bajrangbali is not God..' Manoj Muntashir surrounded by controversial statement, opposition surrounded

बचाव करना पड़ा भारी

Adipurush के Dialogues को लेकर हो रहे विवाद के बीच मनोज मुंतशिर लगातार मीडिया में नजर आ रहे हैं और Interview दे रहे हैं।

दरअसल, उनके लिखे Dialogues दर्शकों को पसंद नहीं आ रहे हैं। ऐसे में वो अपना बचाव करते फिर रहे हैं।

मनोज मुंतशिर ने अपने एक हालिया Interview में खुद का बचाव करते हुए भगवान हनुमान को लेकर कहा- “हनुमान ने श्री राम की तरह संवाद नहीं किए हैं, क्योंकि वे भगवान नहीं, भक्त हैं। हमने उन्हें भगवान बनाया है क्योंकि उनकी भक्ति में वो पावर था।”‘बजरंगबली भगवान नहीं..’ विवादित बयान देकर घिरे मनोज मुंतशिर, विपक्ष ने घेरा 'Bajrangbali is not God..' Manoj Muntashir surrounded by controversial statement, opposition surrounded

लोगों ने दिमाग लगाया ठिकाने, चुप रहने की दी सलाह

Social Media पर मनोज मुंतशिर की इस बयानबाजी का वीडियो जैसे ही सामने आया, लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

फिर क्या था लोगों ने उन्हें फटकार लगानी शुरू कर दी और मनोज बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। कुछ लोगों ने तो उन्हें Interview ना देने की भी सलाह दे डाली।

मनोज मुंतशिर के बयान पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कहा, “दिमाग खराब हो गया है इसका…शिव का रूप हैं हनुमान भगवान।” एक अन्य यूजर ने कहा, “सबसे पहले मनोज मुंतशिर को इंटरव्यू देना बंद कर देना चाहिए।”

एक और User ने कहा, “कृपया कोई इसे चुप कराओ।”

ट्विटर पर उड़ी धज्जियां

मनोज मुंतशिर की धज्जियां उड़ाते हुए एक User ने कहा, “हनुमान जी भगवान शिव के अवतार थे, इस मूर्ख व्यक्ति के पास दिमाग नहीं है और यह रामायण के Dialogue लिख रहा है।”

वहीं, एक ने मनोज का सलाह देते हुए कहा, “अपनी जांच करवाओ।”

Share This Article