Jamshedpur Baliguma Forests Massive Fire : जमशेदपुर (Jamshedpur ) जिले के बालीगुमा के जंगलों (Baliguma Forests) में रविवार की दोपहर अचानक भीषण आग (Massive Fire) लग गई।
जिससे अधिकतर जंगली पेड़-पौधे जल गए हैं। आसमान में चारों ओर धुएं का अंबार नजर आ रहा है।
वन विभाग (Forest Department) को जंगल में आग लगने की जानकारी ग्रामीणों ने दे दी है। हालांकि ऊंचाई पर आग लगने की वजह से तत्काल आग बुझाना संभव नहीं हो सका है।
रात में आग स्पष्ट दिखती है, जबकि दिन में सिर्फ धुंआ नजर आता है। ग्रामीण दीपक रंजीत ने वन विभाग से तत्काल आग पर काबू पाने की मांग की है, ताकि कीमती जंगल और पेड़-पौधों को बचाया जा सके।