‘बलमुआ डॉक्टरवा’ : Shilpi Raj के गाने ने Youtube पर मचाया धमाल

News Aroma Media
1 Min Read

पटना: बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की फेमस सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) का कुछ दिनों पहले एक एमएमएस (MMS) लीक हुआ था।

हालांकि बाद में शिल्पी ने कहा कि जो लड़की वीडियो में हैं, वो उनकी जैसी दिखने वाली कोई और लड़की है। ऐसे में अब शिल्पी राज का लेटेस्ट गाना ‘बलमुआ हमार डॉक्टरवा’ इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचा रहा है।

इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस सबा खान नजर आ रही हैं। गाने में उनके बोल्ड डांस मूव्स पर फैंस फिदा हो गए हैं।

गाने के बोल्ड विजय चौहान ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। इस गाने को दर्शकों की ओर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

यहां से देखें गाने का वीडियो…

- Advertisement -
sikkim-ad

Share This Article