Eid-ul-Fitr Prayers will be Offered at 9 AM :ईदगाह में ईद की नमाज के समय को लेकर बालूमाथ अंजुमन सुब्हानुल मुस्लिमीन (Balumath Anjuman Subhanul Muslimeen) ने शुक्रवार को बैठक की ।
इसके बाद निर्णय लिया गया कि ईदगाह में सुबह 9 बजे ईद-उल-फ़ित्र (Eid-ul-Fitr) की नमाज़ अदा की जाएगी।
इस बार सदका-ए-फ़ित्र कम से कम में एक किलो छः सौ बानबे ग्राम गेहूं जिसकी कीमत साठ रूपये तय किया गया है। जो जिसकी मिकदार तीन कीलो तीन सौ चौरासी ग्राम जिसकी कीमत एक सौ पचपन रुपए तय किये गए है।
खज़ूर के रूप में जिसकी मिकदार तीन कीलो तीन सौ चौरासी ग्राम जिसकी कीमत एकहज़ार एक सौ पचासी रूपये तय किया गया है। किशमिश जिसकी मिकदार तीन कीलो तीन सौ चौरासी ग्राम जिसकी कीमत नौ सौ चौदह रूपये तय किया गया है।
पनीर जिसकी मिकदार तीन कीलो तीन सौ चौरासी ग्राम जिसकी कीमत एक हज़ार बानबे रूपए प्रति व्यक्ति तय किया गया है।
जामा मस्जिद (JAMA Masjid) के खतीब व इमाम मौलाना मज़हर ने बताया की हर मोमिन को सदका-ए-फ़ित्र (Sadaka-e-Fitr) अदा करना हर साहेब-ए-निसाब (Saheb-e-Nisab) के लिए अहम ज़रूरी है। जिसकी जैसी हैसियत हो अपने हैसियत के हिसाब से सदका-ए-फ़ित्र अदा करना चाहिए।