2 हजार के नोट पर रोक : जानें कौन से पॉलिसी के तहत लिया गया ये फैसला?

भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि 2000 रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: Reserve Bank Of India ने सबसे बड़ी करेंसी 2000 रुपये के नोट (2000 Rupee Notes) पर बड़ा फैसला लिया है। IBI के अनुसार, 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर (Legal Tender) रहेगा, लेकिन इस नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा।

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि 2000 रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर।

क्लीन नोट पॉलिसी (Clean Note Policy) के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है। 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है।

2 हजार के नोट पर रोक : जानें कौन से पॉलिसी के तहत लिया गया ये फैसला?-Ban on 2 thousand note: Know under which policy this decision was taken?

पिछले कुछ महीने से मार्केट में 2000 रुपये के नोट कम नजर आ रहे

रिजर्व बैंक ने साल 2016 में हुई नोटबंदी (Demonetisation) के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को जारी किया था। पिछले कुछ महीने से मार्केट में 2000 रुपये के नोट कम नजर आ रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

लोगों का कहना था कि ATM से भी 2000 रुपये नोट नहीं निकल रहे हैं। इस संबंध में मोदी सरकार (Modi Government) ने संसद में भी जानकारी दी थी।

Share This Article