भुवनेश्वर: पुरी (Puri) के श्री जगन्नाथ मंदिर (Shree Jagannath Temple) में पहली जनवरी से कोई मोबाइल फोन (Mobile Phone) लेकर जा नहीं सकता।
आम श्रद्धालुओं (Devotees) के लिए पहले से ही मंदिर (Mandir) के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी है। अब मंदिर के सेवायत व पुलिस व अन्य कर्मचारियों पर भी पाबंदी लगाई गई है।
गजपति महाराज दिव्य सिंह देव (Gajapati Maharaj Divya Singh Dev) की अध्यक्षता में पुरी के श्रीमंदिर प्रबंध समिति (Shrimandir Management Committee) की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
मोबाइल रखने के लिए सिंहद्वार व दक्षिण द्वारा में विशेष व्यवस्था की जाएगी
बैठक के बाद श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक वीर विक्रम यादव ने बताया कि पहली जनवरी से श्रद्धालुओं (Devotees) के साथ-साथ मंदिर के सेवायत, पुलिसकर्मी (Policeman) व अन्य कर्मचारियों को भी मोबाइल बाहर रखना होगा।
मोबाइल रखने के लिए सिंहद्वार व दक्षिण द्वारा में विशेष व्यवस्था की जाएगी, जो लोग इस नियम का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में पुरी के जिलाधिकारी (District Magistrate) समर्थ वर्मा, आरक्षी अधीक्षक के विशाल सिंह व प्रबंध समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।