मेदिनीनगर: दशहरा पर्व 12 से लेकर 15 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिले में विधि- व्यवस्था को बेहतर तरीके से संधारण करने के उद्देश्य से प्रभारी उपायुक्त सह उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने शनिवार को जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश को रद्द करते हुए 10 से 15 अक्टूबर तक मुख्यालय छोड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
उन्होंने बताया कि यदि किसी पदाधिकारी एवं कर्मी को अवकाश पर जाना अति आवश्यक हो तो वह विशेष परिस्थिति में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त से विशेष अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ सकेंगे।