रांची: रांची के सिविल कोर्ट के वकीलों में कोरोना का संक्रमण पाए जाने के बाद रांची सिविल कोर्ट में फिलहाल फिजिकल कोर्ट में सुनवाई पर रोक लगा दी गई है।
इस संबंध में सोमवार को पत्र जारी कर दिया गया है और रांची सिविल कोर्ट के सभी अधिवक्ताओं को इस बात की सूचना दे दी गई है कि अगले एक सप्ताह तक सिविल कोर्ट में सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही मामलों की सुनवाई की जाएगी।
यह कदम इसलिए उठाया गया है, ताकि कोरोना का संक्रमण अधिवक्ताओं के बीच ना फैले। हाल के दिनों में कोर्ट के कुछ वकील कोरोना पॉजिटिव पाए गए और वे इलाजरत हैं।
इस कारण यह फैसला लिया गया है।
रांची सिविल कोर्ट के प्रधान आयुक्त के अधोहस्ताक्षरी से जारी पत्र में रांची जिला बार एसोसिएशन द्वारा लिखे गए पत्र के आलोक में कहा गया है कि पिछले दिनों रांची जिला बार एसोसिएशन के पांच अधिवक्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
इसके बाद बार एसोसिएशन के भवन को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया था।