रांची: रांची (Ranchi) में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि के बाद प्रशासन (Administration) सक्रिय हो गया है। DC राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने सात त्वरित कार्रवाई दल (RRT) का गठन किया है।
हर टीम में पशु चिकित्सक समेत चार सदस्य शामिल हैं। साथ ही जेल मोड़ से एक किमी की परिधि में किसी भी जिंदा या मृत मुर्गा-मुर्गी (Cock-Hen) और इनके उत्पाद एवं अंडा की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। परिवहन पर भी रोक रहेगी। इस संबंध में DC ने आदेश जारी किया है।
जेल मोड़ के एक किमी की परिधि में मुर्गी पालन का सर्वे किया जाएगा
RRT जेल मोड़ ,वार्ड नंबर-19 के शेष मुर्गियों की कलिंग, वैज्ञानिक विधि (Scientific Method) से निस्तारण एवं इसके बाद संक्रमित क्षेत्र का वैज्ञानिक विधि से संपूर्ण क्लीनिंग एंड डिसइन्फेक्शन (Cleaning and Disinfection) करेगी।
जेल मोड़ के एक किमी की परिधि में मुर्गी पालन (Poultry) का सर्वे किया जाएगा। इसके साथ ही दस किमी का नक्शा बना सर्विलांस जोन (Surveillance Zone) चिन्हित किया गया है। इस क्षेत्र की सघन निगरानी की जाएगी।