Ranchi : राजधानी रांची के RIMS में सरस्वती पूजा आयोजन पर लगी रोक को प्रबंधन ने वापस ले लिया है। छात्रों के विरोध और मांगों को देखते हुए प्रबंधन ने Saraswati Puja आयोजन की अनुमति दे दी है। गौरतलब है हर साल की तरह इस बार भी रिम्स के छात्र Hostel के पास मैदान में सरस्वती पूजा का आयोजन करना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पहले इसकी अनुमति नहीं दी गई थी।
मेडिकल छात्र पर हमले के बाद बढ़ा विवाद
बताते चलें शुक्रवार रात करीब 1 बजे रांची के Kokar स्थित तिरिल बस्ती में रिम्स के छात्र Ravish Kumar Suman पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। इस हमले में रविश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत ICU में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में Aditya Kumar नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना के बाद रिम्स प्रबंधन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरस्वती पूजा के आयोजन पर रोक लगा दी थी। हालांकि, छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन और समझाइश के बाद प्रबंधन ने अपनी रोक हटा ली और पूजा के आयोजन की अनुमति दे दी।
छात्रों में खुशी का माहौल
रिम्स के छात्रों ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि सरस्वती पूजा उनकी परंपरा का हिस्सा है, और हर साल की तरह इस बार भी यह आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। छात्रों ने प्रबंधन और प्रशासन को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की भी मांग की है।