मुंबई: कोरोना की दूसरी लहर से लगे लॉकडाउन के कारण कई टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद पड़ी है।
कुछ सीरियल्स नए एपिसोड शूट करने के लिए गोवा, गुजरात, हैदराबाद और उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन इस सब के बीच गोवा ने बढ़ते कोरोना केसेज के चलते शूटिंग पर रोक लगा दी है।
इससे 11 टीवी सीरियल्स अचानक संकट में घिर गए हैं।
इनमें इसी महीने टीआरपी में टॉप पर रहे गुम हैं किसी के प्यार में और पांचवें स्थान पर रहे कुमकुम भाग्य भी शामिल हैं।
सारे सीरियल को अगर फ्रेश कंटेंट जनरेट करना है तो नई लोकेशन खोजनी पड़ेगी।
मुंबई में करीब तीन हफ्ते से शूटिंग बंद है। इस वजह से टीवी चैनलों ने अपने टॉप टीआरपी वाले टीवी शोज की शूटिंग मुंबई के बाहर शिफ्ट कर दी थी।
फ्रेश कंटेंट में ही टीआरपी मिलती है, पुराने एपिसोड दोबारा चलाने से टीआरपी भी नहीं मिलती और इससे एड रेवेन्यू में नुकसान होता है।
इसलिए टॉप टीआरपी वाले सारे सीरियल गोवा, गुजरात, हैदराबाद और यूपी शिफ्ट हो चुके हैं।
मुंबई से बाहर शूट शिफ्ट करने का काम भी बड़ा मुश्किल है।
मुंबई जैसी लाइटिंग और इक्विपमेंट्स, नॉन एक्टिंग टेक्नीशियन वगैरह बाहर मिलना इतना आसान नहीं होता।
बायो बबल के सारे प्रोटोकॉल मेंटेन करने में काफी खर्च हो रहा है, लेकिन फ्रेश एपिसोड जनरेट होते रहें और टीआरपी बरकरार रहे, इसलिए ये मुश्किल रास्ता अपनाया गया है।