खूंटी: पुलिस संस्करण दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर खूंटी में बैण्ड शो कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
पुलिस संस्मरण सप्ताह के नौवें दिन आयोजित बैंड का संचालन एसपी आशुतोष शेखर की अगुवाई में आदर्श विद्यालय खूंटी से नेताजी चौक होते हुए खूंटी थाना परिसर में समाप्त किया गया।
कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार, मुख्याय डीएसपी जयदीप लकड़ा, मेजर प्रथम रौशन मराण्डी, द्वितीय मेजर कुमार देवव्रत, सार्जेंट उत्तम कुमार, शशिभूषण प्रसाद, थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, लोयला हाई स्कूल, डीएवी स्कूल खूंटी, गांधी बालिका विद्यालय मुरहू सहित अन्य विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त शशि रंजन व एसपी आशुतोष शेखर ने बैण्ड शो में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम बैण्ड शो का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं का प्रदर्शन अति सुंदर रहा।
कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय खूंटी ने छोटा शीशा बजाकर प्रथम, लोयला दूसरा स्थान, जबकि कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय मुरहू इंडिया गेट धुन बजाकर तीसरा स्थान पर रहा।
डीएवी स्कूल खूंटी को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। इस दौरान सभी दलों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।