हजारीबाग: हजारीबाग (Hazaribagh) में सिदो कान्हो चौक के निकट स्थित स्काउट एंड गाईड (Scout and Guide Office) कार्यालय का ताला और गेट तोड़ा गया है।
इस पर पूर्व मंत्री (Former Minister) बंधु तिर्की पर भी आरोप (Blame) लगाया गया है। थाने को दिए आवेदन में बताया गया है कि यह तोड़फोड़ उनके इशारे पर हुई है।
आधा दर्जन से अधिक लोगों ने गेट का ताला तोड़ कब्जा जमा लिया
जानकारी के अनुसार बुधवार को सिदो – कान्हू चौक स्थित स्काउट एंड गाईड कार्यालय (Scout and Guide Office) पर रांची (Ranchi) से आए आधा दर्जन से अधिक लोगों ने कार्यालय (Office) और गेट का ताला तोड़ कब्जा जमा लिया है।
इस बाबत स्काउट एंड गाइड ने सदर थाना (Sadar Police Station) में बंधु तिर्की सहित अमोद कुमार सिंह, दिलीप कुमार, देवजीत सिंह, उमाशंकर सिंह, शानू कुमार, अजीत कुमार, मोहित झा सहित नाम को लेकर आवेदन दिया गया है।