बंधु तिर्की ने की आम जनता से आदिवासी बहुल क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील

Central Desk
1 Min Read

रांची: बिहार में हो रहे उपचुनाव तारापुर विधानसभा चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की एवं प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बुधवार को दरियापुर प्रखंड के कई गांव का दौरा किया।

इस दौरान तिर्की ने आम जनता से आदिवासी बहुल क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए अपील की।

एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तिर्की ने कहा कि नीतीश के शासन काल में बिहार में आदिवासियों की स्थिति बदतर हो गई है और कांग्रेसी एक ऐसी पार्टी है जो आदिवासियों को उनका हक के लिए हमेशा लड़ाई लडी है।

उनका अधिकार दिलाने का भी काम किया है। बंधु तिर्की ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश के शासन में भी बिहार में अपराध सरकार की सरपरस्ती में पल और बढ़ रहा है।

युवाओं पर, महिलाओं पर, किसानों पर, छात्र नौजवानों पर नीतीश सरकार खिलवाड कर रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर जनता महंगाई से त्रस्त है। वहीं दूसरी ओर बिहार के युवा नौकरी के लिए तरस रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article