बांदीपोरा में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद

News Aroma Media
1 Min Read

बांदीपोरा: बांदीपोरा जिले के गुलशन चौक पर तैनात पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने शुक्रवार शाम को हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

बांदीपोरा जिले के गुलशन चौक पर तैनात पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने आज शाम अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में दोनों ने दम तोड़ दिया। घायल पुलिसकर्मियों की पहचान मोहम्मद सुल्तान और फैयाज अहमद के तौर पर हुई है।

हमले के तुरंत बाद आतंकियों की धर पकड़ के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा बल तलाशी अभियान में जुट गए हैं।

Share This Article